Welcome Shayari for Anchoring in Hindi 

Welcome Shayari for Anchoring in Hindi:- आज के इस तेजी से बदलते समय में, सभी क्षेत्रों में नए और अलग-अलग प्रकार के इवेंट्स होते रहते हैं। चाहे वह स्कूल का कोई एनुअल फंक्शन हो, किसी कॉर्पोरेट इवेंट का आयोजन हो, या फिर किसी सोशल इवेंट का आयोजन हो। सभी इवेंट्स की एंचरिंग का एक अहम हिस्सा होता है। और हिंदी में आयोजित किए जाने वाले इवेंट्स में शायरी का महत्व अलग ही होता है। इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपके साथ कुछ बेहतरीन वेलकम शायरी शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने इवेंट्स की एंचरिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Welcome Shayari for Anchoring in Hindi

सज गई है महफिल फूलों की कली से,
आपका स्वागत है, मीठी मुस्कान से

चांद सितारे झुक गए आपके कदमों में,
आपका स्वागत है ऐ मेहमान-ए-खास

ज्ञान का सूरज आप हैं रोशन करते राहें,
आपका स्वागत है, मंच को सजाएं

आपकी वाणी से महक उठेगा ये समारोह,
आपका स्वागत है, आदरणीय अतिथि

तालियां बजें जोर से, मेहमान आ गए हैं,
शाम रंगीन हो गई, आप आ गए हैं

खुशियों के दीप जलाएं आपका स्वागत है,
महफिल में चार चांद लगाएं आपका स्वागत है

दिल की धड़कन बढ़ा देती है आपकी रौशनी,
आपका स्वागत है, आइए खुशियां मनाएं हम

थिरकने को तैयार है धरती और आसमान,
आपका स्वागत है, जश्न मनाएं मिलकर

हंसी की गूंज से गूंज उठे ये सभागार,
आपका स्वागत है, ढेर सारे प्यार

फूलों की तरह महकते हैं आपके कदम,
आपका स्वागत है, इस खूबसूरत शाम

चांदनी सी शीतलता लाए आपकी उपस्थिति,
आपका स्वागत है, दिलों में जगाएं उम्मीद

Read Also – Atithi Swagat Shayari in Hindi

Welcome lines for anchoring

शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता चलता है। वैसे तो…!! दीवारों पर भी ” Welcome’ लिखा होता हैं….

शुक्रिया तेरा तेरे आने से रौनक़ तो बढ़ी, वर्ना ये महफ़िल-ए-जज़्बात अधूरी रहती।

अजीज के इन्तजार में ही पलके बिछाते हैं, महफ़िलो की रौनक खास लोग ही बढ़ाते हैं ।

आपके आने से महफिल में रौनक आ गयी, आपके आने से चारों ओर खुशियाँ छा गयी, आप हमारे लिए प्रेरणा हो आप की प्रेरणा जीना सिखा गयी, आपके विचारों से मानों डुबती नाँव किनारा पा गयी ।

Welcome shayari for anchoring in hindi

स्वीकार आमंत्रण किया, रखा हमारा मान, कैसे करे कृतज्ञता, स्वागत है श्री मान.

जो दिल का हो ख़ूबसूरत, ख़ुदा ने ऐसे लोग कम बनाये हैं, जिन्हें ऐसा बनाया है खुदा ने, आज बो हमारी महफ़िल में आये हैं….

ये कौन आया, रोशन हो गयी महफिल किसके नाम से मेरे घर में जैसे सूरज निकला है। शाम से.

आज आया वह मंगलदिन, मिटें अंधेरे किरणों से खिले सवेरे । ” दिल के अच्छे मन के सच्चे, हमारे यहाँ मेहमान पधारें ।।

फ्रेशर्स के चेहरे की जो मुस्कान है, वही तो हमारे महफ़िल की शान है ।

Welcome lines for anchoring for farewell

शुक्रिया तेरा तेरे आने से रौनक़ तो बढ़ी, वर्ना ये महफ़िल-ए-जज़्बात अधूरी रहती ।

दिल को सुकून मिलता हैं मुस्कुराने से, महफ़िल में रौनक आती है आपके आने से

Read Also – 100+ Aurat Quotes in Hindi | नारी के लिए सुविचार 2024

Welcome lines for anchoring in hindi shayari

खुश-आमदीद वो आया हमारी चौखट पर, बहार जिस के क़दम का तवाफ़ करती है।।

आप जैसे प्रेरक लोग, इस जहाँ में है कम। खिले चेहरे आनंदित हुए हम, आप आये इस मंच पर आपका तहे दिल से वेलकम।।

जो दिल का हो खूबसूरत खुदा… ऐसे लोग कम बनाये हैं, जिन्हें ऐसा बनाया है आज वो हमारी महफ़िल में आये

हसरतो ने फिर से करवट बदली है, आप आये तो बलखा के बहारें आईं।

Welcome lines for chief guest

Sabke के चेहरे की जो मुस्कान है, वही तो हमारे महफ़िल की शान है ।

खिल उठे चेहरे, खिल उठीं कलियाँ | अतिथी आये इस मंच पर, जरा जोरदार हो तालियाँ ||

अब आगे बढ़ते हैं और शुरू करते हैं ये कार्यक्रम, हमारी मुख्य अतिथि हैं आप, बन जाइए हमारे संग। जुड़कर लें हाथ, आज साथ मिलकर बनाएं खुशियों का बारात, आइए आज मनाएं एक नया शुभ आरंभ के साथ।

आपके विचार आपकी पहचान है, चेहरे पे सदा आपके मुस्कान है। आपकी मौजूदगी ही महफिल की जान है, हमारी खुशकिस्मती की आप हमारे मेहमान है ।।

आये वो हमारी महफ़िल में कुछ इस तरह, कि हर तरफ़ चाँद-तारे झिलमिलाने लगे, देखकर दिला झूमने लगा, सब के मन जैसे खिलखिलाने लगे

सौ चाँद भी आ जाएँ तो महफ़िल में वो बात न रहेगी, सिर्फ आपके आने से ही महफ़िल की रौनक बढ़े

Read Also – Mood Off Shayari In Hindi | 200+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में 2024

Best Welcome shayari for anchoring in hindi

आओ आज सब मिलकर करें एक नया शुरुआत,
हमारे संग बनकर बढ़ाएं खुशियों की बारात।
ये जश्न नहीं होगा पूरा बिना आपके साथ,
तो आइए आप सब करें हमारे साथ एक नया आरंभ।

ऊँचे आसमान पंछी लेते हैं उड़ान, वैसे ही अपनी मेहनत से जिन्होंने छुआ है आसमान । पधारें है आज इस मंच पर वे मेहमान, करता हूँ आदरपूर्वक उनको प्रणाम ।।

आपकी मिठी बातें हमें अच्छी लगती है, आपकी मुस्कान हमें सच्ची लगती है । जब भी आप आते हो मंचपर, तालियों से महफिल सजा करती है ।।

चलिए शुरू करते हैं ये खास शाम,
जब हम सभी मिलकर करेंगे एक नया आरंभ।
आप सबका स्वागत है हमारे साथ,
बन जाइए हमारे संग इस सुनहरी शाम के लिए सबसे खास।

Welcome one line

हसरतो ने फिर से करवट बदली है, आप आये तो बलखा के बहारें आईं।

हर गली अच्छी लगी हर एक घर अच्छा लगा, वो जो आया शहर में तो शहर भर अच्छा लगा।

गुलों में रंग भरे बाद-ए-नौ-बहार चले, चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चलें।

Read Also – 100+ Life Shayari in Hindi 2024 | बेस्ट लाइफ शायरी इन हिंदी

Funny welcome one liners

“देखा है तेरे आगे, शरमा कर फूलों को मुरझाते, ए पूरी दुनिया को घायल करने वाले, तुम क्यों नहीं रोज नहाते !!”

“आंखों में आंसू और चेहरे पर नमी है, सांसो में अहले दिल मे बेबसी है, पहले क्यों नही बताया यार, दरवाजे में तेरी उंगली फसी है।”

अर्ज किया है. कि बाहर आने से पहले खिंजा आ गई. और फुल खिलने से पहले बकरी खा गई।

“ना जाने कब कोई अपना रूठ जाए, ना जाने कब कोई अश्क आँखों से छूट जाए, कुछ पल हमारे साथ भी मुस्कुरा लिया करो यारो, न जाने कब तुम्हारे दांत टूट जाए ।”

“तुम क्या चले गए, बाग से तितलियां चली गई फूल मरझाये पत्तियां राख हुई, अब और मत सताओ, गॉर्डन में पानी देना है, काम पर जल्दी आओ।”

“उम्र की राह में जज़्बात बदल जाते हैं, वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते हैं, सोचता हूँ काम काम कर के रिकॉर्ड तोड़ दूँ, लेकिन कमबख्त सैलरी देखते ही ख़यालात बदल जाते हैं।”

“दिल में कोई गम नहीं बातों में कोई दम नहीं, ये ग्रुप है नवाबो का यहाँ कोई किसीसे कम नहीं।”

“मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके हौसलों में जान होती है… और कार्यक्रम में कुर्सी उन्हीं को मिलती है, जिनकी आयोजको से पहचान होती है।”

आपके हर गुनाह की माफी हैं, आप जो रोये तो बहुत नाइंसाफी है, आपकी आंखों में ना आये कभी पानी क्योंकि, बहने के लिए तो आपकी नाक ही काफी है।”

“चम चम करती चाँदनी टिम टिम करते तारे.. ताली कोई नई बजा रहे शोक सभा मे आये क्या सारे!!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *