UP Police Ki Taiyari ke Liye Best Book

UP Police Ki Taiyari ke Liye Best Book: अगर आप भी इस बार UP Police एग्जाम को क्लियर करना चाहते है लेकिन आपके मन में एक सवाल है की हम कौन सो बुक पढ़े और UP POLICE की तैयारी कम समय में कैसे करें। इस पोस्ट में हम आपको कुछ बेस्ट बुक के बारे में बतायेगे और इनके साथ साथ कुछ टिप्स भी देंगे जिसके जरिये आप कम समय में UP Police की तैयारी कर सकते है। इसके साथ साथ हम up police ki taiyari kaise karen, पुलिस की तैयारी के लिए कौन सी बुक खरीदे, आदि टॉपिक पर चर्चा करेंगे।

UP POLICE की तैयारी कम समय में कैसे करें

UP Police ki taiyari kaise karen इसके बारे में हमने आपको नीचे डिटेल में बताया है –

  • एक अच्छा टाईमटेबल बनाये और सबसे पहले, UP POLICE परीक्षा के syllabus और पैटर्न को समझें। इसके बाद एक अच्छा टाइम टेबल बनाये जिसमे आपके सभी सब्जेक्ट कवर हो सकते। इस टाइम टेबल में आपके सभी विषय को पढ़ने का समय और पिछले एग्जाम में पूछे गए क्वेश्चन को कवर करने का समय शामिल होना चाहिए।
  • UP POLICE परीक्षा की तैयारी के लिए आपको बहुत अधिक समय की आवश्यकता नहीं है, लेकिन आपको अपने समय का सही से प्रयोग करना पड़ेगा। यानि जिस दिन जो पढ़ने के लिए तय हुआ है उसे पूरा करे और कल पर न डाले।
  • UP POLICE परीक्षा की तैयारी के लिए मार्किट से अच्छी बुक खरीदे और उन किताबो को अच्छे से पढ़े इसने साथ साथ प्रेविएस एग्जाम में पूछे गए क्वेश्चन को भी हल करे।
  • अगर आपके बजट में हो सकते तो आप कोई अच्छी की कोचिंग ज्वाइन करे यह कोचिंग ऑफलाइन या ऑनलाइन हो सकती है। अगर आपके पास बजट नहीं है तो आप किसी अच्छे यूट्यूब चैनल पर भी ज्वाइन हो सकते हो और उनकी वीडियो रोज देख सकते है।
  • नियमित रूप से रिविजन करें। UP POLICE परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यास बहुत महत्वपूर्ण है। हर दिन कुछ समय के लिए जो आपने अब तक पढ़ा है उसका अभ्यास करें, चाहे वह केवल 30 मिनट के लिए ही क्यों न हो।
  • अपने आत्मविश्वास को बनाए रखें। UP POLICE परीक्षा एक कठिन परीक्षा है, लेकिन यह असंभव नहीं है। अपने आत्मविश्वास को बनाए रखने के लिए, अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करें और कड़ी मेहनत करें।

Read Also – एक महीने में SSC GD की तैयारी कैसे करें: इस तरह करें तैयारी आएगी अच्छी रैंक | Ek Mahine Me SSC GD ki Taiyari Kaise Karen

UP POLICE की तैयारी कम समय में कैसे करें

Read Also – UP Police Age Relaxation in Hindi: यूपी पुलिस भर्ती की Age में मिली भारी छूट

UP Police Ki Taiyari ke Liye Best Book (पुलिस की तैयारी के लिए कौन सी बुक खरीदे)

पुलिस की तैयारी के लिए कौन सी बुक खरीदें इसके बारे नीचे डिटेल में जानकारी दी है।

UP Police के लिए आप अपने बजट को ध्यान में रहते हुए इस किताबो को खरीद सकते है। अगर आप हिंदी में एग्जाम देंगे तो आपके लिए घटना चक्र की किताबें और Ankit Bhati की किताबें अच्छी हैं। यदि आप अंग्रेजी में पढ़ना पसंद करते हैं, तो R.S. Agarwal और M. Laxmikanth की किताबें अच्छी हैं।

Other Best Book For UP Police Constables:-

  1. General Hindi: The topics covered are Letter Writing, Word Knowledge, Antonym, Synonym, Sentence Correction, Word substitution, etc.
  2. Numerical and Mental Ability: Decimal & Fraction, HCF LCM, Ratio & Proportion, Percentage, Profit & Loss, Discount, Logical Diagrams, Symbol-Relationship Interpretation, Codification, Perception Test, Word formation Test, Letter and number series, etc.
  3. General Knowledge: India and its adjacent countries, Scientific Progress/Development, Indian Languages, Capitals and Currency, etc.
  4. Reasoning/IQ/Mental Aptitude: Analogies, Similarities, Differences, Public Interest, Law & Order, Communal Harmony, etc.

इन किताबों के अलावा, आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कोचिंग का भी सहारा ले सकते हो। कई ऐसे यूट्यूब चैनल और App है जो आपको up पुलिस की तैयारी में मदद कर सकते है और आपको कुछ बेस्ट बुक भी suggest कर सकते है जिसके जरिये आप अपनी अच्छी तैयारी कर सकते है।

Read Also – UP Police Vacancy 2023 Online Form Date in Hindi | 2023 में पुलिस की भर्ती कब निकलेगी

UP Police Constables Exam Pattern

UP Police Constable Exam Pattern
SubjectsNo. of QuestionsMarks
General Knowledge3876
General Hindi3774
Numerical and Mental Ability3876
Mental Aptitude/IQ/Reasoning Ability3774
Total150300

FAQ:-

यूपी पुलिस के लिए सबसे अच्छी किताब कौन सी है?

वैसे तो मार्किट में बहुत से बुक के ब्रांड है लेकिन हम आपको बेस्ट बुक और publisher के बारे में बतायेगे। अगर आप हिंदी में एग्जाम देंगे तो आपके लिए घटना चक्र की किताबें और Ankit Bhati की किताबें अच्छी हैं। यदि आप अंग्रेजी में पढ़ना पसंद करते हैं, तो R.S. Agarwal और M. Laxmikanth की किताबें अच्छी हैं।

यूपी पुलिस के लिए कितनी पढ़ाई होनी चाहिए?

अगर आप 12 वी पास है तो आप UP Police Constables का एग्जाम दे सकते है अगर आपने 12 से ज्यादा पढाई कर रखी है तो भी आप इस एग्जाम को दे सकते है।

यूपी पुलिस में कितने पेपर होते हैं?

यूपी पुलिस में आपको दो पेपर देखने को मिलेंगे जिनमे से एक लिखित और दूसरा फिजिकल है।

यूपी पुलिस की तैयारी एक महीने में कैसे करें?

अगर आपके एग्जाम में अब केवल एक महीना रह गया है तो आप केवल पिछले एग्जाम में पूछे गए क्वेश्चन को ही हल करे ताकि आपको पता चल सकते की इस एग्जाम में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *