Toyota Rush Launch Date in India

Toyota Rush Launch Date in India: अगर आप भी कार के शौकीन हो खासकर Toyota Rush कार के तो हम आपके लिए Toyota Rush का एक नया मॉडल Toyota Rush 7 seater जो 2024 में लॉन्च होगी। इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे, जैसे Toyota Rush 7 seater price in India, toyota rush 7 seater features and specifications, Toyota Rush price in India, Toyota Rush price engine आदि।

Toyota Rush Suv 7 Seater

Toyota Rush Suv 7 Seater एक बेहतरीन कार है जो लोगो को काफी पसंद आ रही है। Toyota Rush का यह नया मॉडल है जिसमे आपको काफी बेहतरीन फीचर देखने को मिलेंगे। इस कार में 7 लोगो की बैठने की सीट होती है। Toyota Rush देखने में काफी बेहतरीन लगती है। यह कार इंडिया में 2024 के बीच में लॉन्च होगी।

Overall Dimensions (mm)4,466 x 1,687 x 1,705
Wheelbase (mm)2,685
Seating Capacity7

Toyota Rush 7 seater Price in India

Toyota Rush 7 seater अभी इंडिया में लॉन्च नहीं हुई है यह कार आपको 2024 के अंदर देखने को मिलेगी। जिसकी कीमत 10 लाख से शुरू होगी और 18 लाख तक हो सकती है। ये सिर्फ अनुमान है, असल कीमत तो लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगी। अगर आप इस कार को खरीदने की सोच रहे है तो आप Toyota वेबसाइट पर एक्टिव रह सकते है और इसके पेज भी फॉलो कर सकते है।

Toyota Rush 7 seater Features List

Toyota Rush 7 seater Features List
Toyota Rush 7 seater Features List

अगर Toyota Rush 7 seater के Features की बात करे तो इसके अंदर आपको वे सभी फीचर देखने को मिलेंगे जो एक बड़ी कार में होंगे है। इस कार के बाहरी डिज़ाइन की बात करे तो इसमें आपको बोल्ड हेडलैंप्स, मस्कुलर बोनट, स्लीक रूफलाइन, स्पेसियस आकार, अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस, ऑप्शनल ऑल-व्हील ड्राइव फीचर देखने को मिलेंगे। इस कार के अंदर 7-सीटर क्षमता, आरामदायक सीटें, पर्याप्त हेडरूम और लेगरूम, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, रियरव्यू कैमरा, अतिरिक्त फीचर्स: पुश-बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, पार्किंग सेंसर जैसे बेहतरीन फीचर शामिल है। यानि कुल मिलकर यह कार एक बेस्ट कार हो सकती है।

Front Brake/ Rear BrakeVentilated Discs / Leading-Traling Drums
Tires215 / 60 R17
Wheels (size)17 x 6-1/2J Alloy
Wheels17 x 6-1/2J Alloy

Read Also – Upcoming Bikes In India 2024: 2024 में आने वाली है ये गजब बाइक बेहतरीन फीचर के साथ

Toyota Rush 7 seater Engine

Toyota Rush 7 seater Engine
Toyota Rush 7 seater Engine

Toyota Rush 7 seater कार में आपको एक मजबूत और बेहतरीन इंजन देखने को मिलेंगे। जो की 4200 बीएचपी और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प पांच स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। इस कार के इंजन के बारे में डिटेल से नीचे बताया है।

पेट्रोल इंजन:

  • टाइप: 4-सिलेंडर, इन-लाइन, 16-वाल्व DOHC
  • डिस्प्लेसमेंट: 1496 सीसी
  • पावर: 104 हॉर्सपावर @ 6000 rpm
  • टॉर्क: 138 Nm @ 4200 rpm
  • ट्रांसमिशन: 6-स्पीड ऑटोमैटिक
  • ईंधन दक्षता: 16.8 kmpl (ARAI मापा)

डीजल इंजन:

  • टाइप: 4-सिलेंडर, इन-लाइन, 16-वाल्व DOHC
  • डिस्प्लेसमेंट: 1495 सीसी
  • पावर: 115 हॉर्सपावर @ 3800 rpm
  • टॉर्क: 297 Nm @ 1600-2800 rpm
  • ट्रांसमिशन: 6-स्पीड ऑटोमैटिक
  • ईंधन दक्षता: 21.5 kmpl (ARAI मापा)

Read Also – Upcoming Cars in India 2024 Under 10 Lakh: 2024 में आने वाली जबरदस्त कारे

Toyota Rush 7 seater Safety Features

अगर इस कार के सेफ्टी फीचर की बात करे तो इस कार के अंतर्गत आपको सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, सभी पैसेंजर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, ABS के साथ EBD और रीयर पार्किंग सेंसर जैसे बहुत सी चीजे दी गयी है। जो आपकी सेफ्टी के लिए बहुत जरूरी है। कुल मिलाकर यह कार सेफ्टी के अंदाजे से बिलकुल सही है।

Toyota Rush 7 seater Mileage

Toyota Rush 7-seater अपने दो शानदार इंजन के साथ मिलेगी। जिसमे पैट्रॉल और डीजल इंजन शामिल है। जिसकी Mileage के बारे में नीचे बताया गया है।

petrol engine:

  • City ride: 14-16 kmpl
  • Highway Cruising: 16-18 kmpl
  • Overall: 16.8 kmpl (ARAI measured)

Diesel Engine:

  • City ride: 18-20 kmpl
  • Highway cruising: 21-23 kmpl
  • Overall: 21.5 kmpl (ARAI measured)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *