sad dosti shayari

Sad Dosti Shayari: अगर आपके भी दोस्त ने आपके विश्वास को तोडा है तो आप इस शायरी और क्वोट्स को उसे शेयर करके अपने मन की बात कह सकते है। आज की पोस्ट में हम आपके लिए Dosti Sad Shayari लेकर आये है तो आपको बहुत पसंद आएगी तो चलिए बिना देरी किये अपनी पोस्ट को शुरू करते है।

Sad Dosti Shayari

वो दोस्त दुश्मनों से ज्यादा रुला देते हैं,
जो मतलब के वक़्त याद कर के
ज़रुरत के वक़्त भुला देते हैं।

Sad Dosti Shayari

दोस्तो से अब रूठने में भी डर लगता है
मनाने के बजाए कही अलविदा कह जाते हैं
चलता रहेगा ये कारवां ज़िन्दगी का
लोग दोस्त बनकर आएँगे
और दुश्मनी निभाकर चले जाएंगे।
आप तब जानते हैं कि आपका एक सच्चा दोस्त है
जब वे आपकी आँखों में उदासी देख सकते हैं
जब आप मुस्कुरा रहे होते हैं।
आख़िर में हमें अपने दुश्मनों की बातें नहीं
बल्कि अपने दोस्तों की ख़ामोशी याद रहेगी।

Dosti Sad Shayari

छोड़ दिया मैंने भी किसी को परेशान करना
जिसकी खुद मर्जी ना हो बात करने की
उससे जबरदस्ती क्या करना।
तुम लोगों की कमी अधूरी याद
से लगती है दोस्तों के बिना
ज़िन्दगी बेकार से लगती है।

Read Also – 59+ Sabr Quotes in Hindi 2024: सब्र पर शायरी

वो कहते थे दोस्ती की कसम खाकर
कि कभी ना छोड़ेंगे हाथ हमारा
पर आज वो खुद ही चले गए
बिना कहे एक भी अलविदा हमारा
वो दोस्ती की यादें आज भी
दिल में हैं बसी हमारी
वो हसीं पल आज भी
आँखों में हैं तैरते हमारी

Dosti Sad Shayari

कितना दर्द होता है दोस्ती टूटने पर
जैसे कोई जान निकल गई हो
वो दोस्ती की यादें आज भी
दिल में हैं बसी हमारी
वो बेवफा दोस्त जिसने
हमसे दोस्ती निभाने का वादा किया था
आज वो खुद ही हमें भूल गया
और अपनी नई दोस्ती में मशगूल है
दोस्ती की कीमत समझना मुश्किल है
ये तो वही समझ सकते हैं
जिन्हें सच्ची दोस्ती मिली है

मतलबी दोस्ती शायरी

किसी से बिना सोचे समझे बात करना वैसा ही है
जैसे बिना निशाना लगाए गोली चलाना।

Dosti Sad Shayari

बुरा वक़्त आया तो कमियां गिना रहे हैं,
मेरे दोस्त अब मुझे दोस्ती का मतलब समझा रहे हैं।
जिस दोस्त पर भरोसा किया अगर वो ही धोखा देदे तो
सारी दुनिया मतलबी लगने लग जाती है।

Read Also – [2024] Haldi Quotes in Hindi: हल्दी रस्म की बधाई

मेरे कम दोस्त होने की वजह ये भी है के
मुझे मतलबी दोस्तों से नाता तोड़ने में वक़्त नहीं लगता।
फिर भरोसा करना मुश्किल हो जाता है
जब आप किसी के साथ पूरी तरह खुल जाते हो
आर वो आपको धोखा दे जाता है।

Dosti Sad Shayari

मुझे ये बात समझ नहीं आती के लोग
इतने स्वार्थी और सेल्फिश कैसे हो सकते हैं
और फिर भी वो सोचते हैं की आप उनके दोस्त हैं।
मतलबी दोस्ती मत निभाया करो
दिल के टुकड़े हो जाएंगे
वो दोस्ती में मतलबी होते हैं
जो सिर्फ अपने फायदे देखते हैं
मतलबी दोस्त होते हैं
ज़िंदगी में बहुत कम
वो सिर्फ अपने लिए जीते हैं
दूसरों का कोई ख्याल नहीं करते
मतलबी दोस्ती में भरोसा नहीं होता
ये दोस्ती सिर्फ झूठ होती है
ये दोस्ती कभी नहीं चलती

Dosti Sad Shayari

Sad Shayari for Friends in Hindi

दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।
हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे।
दूरियों की ना परवाह किया करो
जब दिल चाहे याद किया करो,
दुश्मन नहीं हैं दोस्त हैं हम आपके
हम याद न कर पाए तो कभी आप भी याद किया करो।

Dosti Sad Shayari

एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे,
रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना,
आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे।
हवाएँ चलती हैं तो याद तेरी आती है,
खामोशियाँ कुछ गुनगुनाती हैं,
तू दूर है, ये ज़िंदगी भी बेवफा लगती है,
दोस्ती का वो वादा कहाँ खो गया है?
वक्त के पन्नों में गुम हो गए वो लम्हे,
जिनमें हँसी थी, खुशियाँ थी, तुम थे,
आज सिर्फ यादें बची हैं, ज़ख्म हरे हैं,
दोस्ती का रिश्ता यूँ ही टूट गया है।
रातें लंबी हैं, तन्हाई गहरी है,
आँखों में नींद नहीं, दिल में बेचैनी है,
तुम्हारी हर बात याद आती है,
दोस्ती का साथ कहाँ खो गया है?

Dosti Sad Shayari

मोहब्बत बदल सकती है, वक्त बदल सकता है,
पर दोस्ती का रिश्ता यूँ कैसे बदल गया है?
तुम्हारे बिन ये ज़िंदगी अधूरी है,
दोस्ती का हक़ कहाँ खो गया है?
राहें बदल गईं, ज़माना बदल गया,
पर दोस्ती का वादा तो नहीं बदलता,
तुम्हारे बिना ये दिल उदास है,
दोस्ती का चाँद कहाँ खो गया है?
दिल की बातें किसको सुनाऊँ अब,
तुम थे वो जो समझते थे,
तुम्हारे बिन ये ज़िंदगी सूनी है,
दोस्ती की खुशबू कहाँ खो गई है?
दूर हो गए हो, पर दिल में रहते हो,
तुम्हारी कमी हर पल खलती है,
तुम्हारे बिन ये ज़िंदगी अधूरी है,
दोस्ती का वो वादा याद आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *