Mutton Biryani Recipe in Hindi

अगर आप भी घर पर मटन बिरयानी बनाने की सोच रहे है तो हम आपके लिए Mutton Biryani Recipe in Hindi में लेकर आये है। हम आपको स्टेप BY स्टेप सबसे आसान तरिके से बिरयानी बनाना बतायेगे। वैसे तो बिरयानी कई तरिके की होगी है लेकिन सबसे स्वादिष्ट बिरयानी मटन बिरयानी होती जिसका बनाने का तरीका हम इस पोस्ट में डिटेल से बतायेगे।

Mutton Biryani Recipe in Hindi -इस तरीके से बनाएं मटन बिरयानी

मटन बिरयानी बनाने के लिए सबसे जरूरी चीज सामग्री होती है बिरयानी बनाना शुरू करने से पहले आपके पास ये कुछ सामग्री होनी जरूरी है जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

मटन बिरयानी रेसिपी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

सामग्री:

  • मटन के लिए:
    • 1 किलो हड्डी वाला भेजा का टुकड़ा, धोकर साफ किया हुआ
    • 1 टेबलस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
    • 1 टेबलस्पून कटे हुए टमाटर
    • 1 टेबलस्पून दही
    • 1/2 टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर
    • 1/2 टेबलस्पून धनिया पाउडर
    • 1/2 टेबलस्पून गरम मसाला
    • 1/4 टेबलस्पून हल्दी पाउडर
    • 1/4 टेबलस्पून जीरा
    • 1/4 टेबलस्पून काली मिर्च पाउडर
    • 1/4 टेबलस्पून काला नमक
    • 2 तेजपत्ता
    • 2 लौंग
    • 1 दालचीनी की स्टिक
    • स्वादानुसार नमक
    • तेल या घी
  • चावल के लिए:
    • 500 ग्राम बासमती चावल, धोकर और भिगोकर
    • 2 टेबलस्पून तेल या घी
    • 1 तेजपत्ता
    • 2 लौंग
    • 1 दालचीनी की स्टिक
    • 2 हरी इलायची
    • 2 काली इलायची
    • 1/2 टेबलस्पून जीरा
    • स्वादानुसार नमक

मटन बिरयानी रेसिपी बनाने की विधि

मटन बिरयानी बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास मटन होना बहुत जरूरी है सबसे पहले मटन को लेकर एक बर्तन में रख ले और उसे अच्छी तरह से साफ कर ले।

Mutton Biryani Recipe

मटन को अच्छी तरह से साफ करने के बाद उसमें अपने पसंदीदा मसाले डालें जैसे स्वाद अनुसार नमक मिर्च हल्दी पाउडर हरा धनिया गरम मसाला चाट मसाला आदि।

Mutton Biryani Recipe

सभी मसले को डालने के बाद उसे अच्छी तरह से मिलना है और जब तक मिलना है कि जब तक उसका कलर चेंज ना हो जाए।

Mutton Biryani Recipe

आपको इस मटन में हरा धनिया डालना है ताकि आपका स्वाद दुगुना हो जाये।

Mutton Biryani Recipe

मसाले मिलने के बाद उसमें आपको कुछ खड़े मसाले भी डालने हैं जैसे कि कड़ी पत्ता भुना हुआ प्याज आप उसमें टमाटर भी डाल सकते हैं इसके बाद आपको उसे फिर से मिला लेना है और अच्छी तरह से मिलने के बाद।

Mutton Biryani Recipe

इसके बाद आपको उसमें दो बड़ी चम्मच दही डालनी है। मटन बिरयानी को स्वादिष्ट बनाने के लिए दही डालना बहुत जरूरी होता है क्योंकि दही से ही आपकी मटन बिरयानी स्वादिष्ट बनती है।

Mutton Biryani Recipe

दही डालने के बाद आपको उसे अच्छी तरह से मिलना है और जब तक मिलना है जब तक की उसका कलर थोड़ा पीला न हो जाए जैसा कि आपको तस्वीर में दिखाया गया है।

Mutton Biryani Recipe

इसके बाद आपको कोई कुकर या फिर कढ़ाई लेती है हम इसमें कुकर का इस्तेमाल करेंगे ताकि हमारी जो मटन बिरयानी थोड़ी जल्दी बन सके। अपने कुकर को गैस पर रखना है और उसमें थोड़ा सा तेल चढ़ाना है जितना तेल हम अपनी सब्जी बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं केवल उतना ही। याद रखेगी पहले अपना गैस जरूर जला ले।

Mutton Biryani Recipe

कुकर में तेल चढ़ाने के बाद आपको उसमें वह ग्रेवी डालनी है जो हमने पहले बनाई थी उसको डालने के बाद अच्छी तरह से चलना है। आप इसमें थोड़ा पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं अगर वह ग्रेवी आपको ज्यादा टाइट लग रही है तो।

Mutton Biryani Recipe

इसके बाद आपको कुकर का ढक्कन टाइट लगाना है और जब तक तीन सिटी ना आ जाए थोड़ा इंतजार करना है।

Mutton Biryani Recipe

जितने हमारे ग्रेवी बनकर तैयार हो । इतने हम अपने चावलों को बना लेते हैं। चावलों को बनाने से पहले उसे किसी बर्तन में रख ले और पानी से अच्छी तरह से साफ कर ले। चावलों को साफ करने के बाद आपको अपने चावलों को आधे घंटे के लिए भगो लेना है।

Mutton Biryani Recipe

चावलों को पकाने से पहले किसी कढ़ाई में थोड़ा पानी को गैस पर रख दे और उसमें कुछ कड़ी पत्ता स्वाद अनुसार नमक डालकर उस पानी को अच्छी तरह से पकाएं।

Mutton Biryani Recipe

अगर आपके कुकर में तीन सिटी आ गई हो तो आप उसे उघड़ कर एक बार चेक कर ले कि आपकी ग्रेवी अच्छी तरह से पक गई है या फिर नहीं अगर वह थोड़ी आपको कच्ची लग रही है तो आप उसमें एक सिटी और लगा सकते हैं अगर वह पक गई है तो उसे एक तरफ रख दो।

Mutton Biryani Recipe

हमें अपनी चावलों को उसे उबरते हुए पानी में डालना है और उन चावलों को अच्छी तरह से पकाना है आप उसे पानी में थोड़ा घी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि आपके चावल एक दूसरे से चिपके ना और बल्कि खिली खिली बने।

Mutton Biryani Recipe

जब आपके चावल अच्छी तरह से पक जाए तो उन्हें छान लेना ताकि आपके चावल और पानी अलग-अलग हो जाए।

Mutton Biryani Recipe

इसके बाद आपको एक कढ़ाई में अपनी ग्रेवी को डाल लेना है और उसे ग्रेवी के ऊपर चावलों को डाल लेना है और उन चावलों को ग्रेवी के ऊपर अच्छी तरह से फैला लेना है।

आप उन चावलों के ऊपर भुने हुए प्याज या कुछ और भी चीज डाल सकते हैं। इसके बाद आपको उसे कढ़ाई को अच्छी तरह से ढक लेना है और उसे 5 या 6 मिनट तक अच्छी तरह से पका लेना है।

Mutton Biryani Recipe

पका लेने के बाद आप उसे एक बार देखे तब आपकी मटन बिरयानी बनाकर तैयार हो जाएगी आप उसे एक बार चमचे से चला कर देखिए । अब आपके मटन बिरयानी बिल्कुल बनकर तैयार है।

Mutton Biryani Recipe in Hindi

आप अपनी मटन बिरयानी को अपनी प्लेट में सजा सकते हैं और उसको खाने का आनंद ले सकते हैं यह खाने में इतनी स्वाद बनी है कि आप इसका मजा ले सकते।

Mutton Biryani Recipe in Hindi

आप इस मटन बिरयानी को अपने मेहमानों के लिए भी परोस सकते हैं जब आपकी मेहमान इस मटन बिरयानी को खायेगे तो वह आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे क्योंकि यह मटन बिरयानी वास्तव में बहुत स्वाद बनी है।

Mutton Biryani Recipe in Hindi: हमने आपको मटन बिरयानी को बनाने की सबसे आसान विधि बताई है अगर आपको इसमें कुछ संदेह लग रहा है तो आप हमे कमेंट कर सकते है।

Read Also – [2024] Haldi Quotes in Hindi: हल्दी रस्म की बधाई

Read Also – Rocking Star Yash Birthday: इस जन्मदिन पर कितने साल के हो गए है यश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *