Chilli Chicken Recipe in Hindi

Chilli Chicken Recipe in Hindi: अगर आप भी चिल्ली चिकन बनाने के बारे में सोच रही है लेकिन आपको इसे बनाने में दिक्कत आ रही है यह आपको इसे बनाना नहीं आता है तो आपको घबराने की कोई बात नहीं है आज की पोस्ट में हम आपको चिल्ली चिकन बनाने की रेसिपी बताएंगे जिसे आप घर पर बहुत आसानी से बना सकते हैं। वैसे तो चिल्ली चिकन कई तरीके से बनाई जा सकते हैं लेकिन हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं और यह खाने में बहुत स्वाद लगती है। तो चलिए बिना देरी किए चिली चिकन रेसिपी को शुरू करते हैं। जैसे- चिकन रेसिपी हिंदी, chicken chilli banane ka tarika, chicken chilli kaise banta hai, chicken chilli banane ki recipe, chicken chilli kaise banate hain, Chilli Chicken रेसिपी बनाने की विधि

Chilli Chicken Recipe in Hindi- चिकन चिली बनाने का तरीका

चिली चिकन रेसिपी बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज उसकी सामग्री होती है हम आपको उसकी सामग्री की लिस्ट दे रही हैं आप उन सभी को एक साथ इकट्ठा कर ले और तभी आप चिल्ली चिकन रेसिपी बनाना शुरू करें।

चिली चिकन रेसिपी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • 400 ग्राम बोनलेस चिकन, क्यूब्स में कटा हुआ
  • 1 अंडा
  • 2 बड़े चम्मच कॉर्नफ्लोर
  • 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच सोया सॉस
  • 1/2 छोटा चम्मच चिली सॉस
  • 1/2 छोटा चम्मच सिरका
  • 1/4 छोटा चम्मच अजीनोमोटो (वैकल्पिक)
  • स्वादानुसार नमक
  • तेल डीप फ्राई करने के लिए
  • ग्रेवी के लिए:
    • 2 बड़े चम्मच तेल
    • 1 प्याज़, बारीक कटा हुआ
    • 2 हरी मिर्च, बारीक कटी हुई (वैकल्पिक)
    • 3 लहसुन की कलियाँ, बारीक कटी हुई
    • 1 शिमला मिर्च, कटी हुई (वैकल्पिक)
    • 1/2 कप टमाटर की प्यूरी
    • 1 बड़ा चम्मच सोया सॉस
    • 1 बड़ा चम्मच चिली सॉस
    • 1/2 छोटा चम्मच विनेगर
    • 1/4 कप पानी (या आवश्यकतानुसार)
    • कॉर्नफ्लोर स्लरी (1 बड़ा चम्मच कॉर्नफ्लोर + 2 बड़े चम्मच पानी)
    • हरा धनिया, कटा हुआ (गार्निश के लिए)

Read Also – Mutton Biryani Recipe in Hindi: इस आसान तरीके से बनाये घर पर स्वादिष्ट बिरयानी

Chilli Chicken रेसिपी बनाने की विधि

चिली चिकन रेसिपी बनाने के लिए आपको उन सभी चीजों की जरूरत होगी जिनके बारे में हमने आपके ऊपर बता दिया है जैसे कि प्याज लहसुन अदरक हरी मिर्च हरा धनिया को कॉर्न आटा चिकन चिली सॉस tomato सॉस आदि।

Chili Chicken Recipe in Hindi

चिली चिकन बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन मे चिकन को अच्छे से साफ करके रख ले और उसे चिकन में नमक, गरम मसाला, मिर्च, काली मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, सोया सॉस, चिली सॉस डाल ले. इसके बाद आपको कॉर्न फ़्लो भी शामिल है। अगर आप चाहे तो इसमें एक अंडा भी शामिल कर सकते हैं जिससे कि आपका मिक्सर और अच्छा बनेगा और आपके चिल्ली चिकन के लिए चिकन बहुत अच्छे से मिक्स हो सकेगी।

Chili Chicken Recipe in Hindi

हमने आपको जो ऊपर लिस्ट में मसाले बताए हैं आप उन्हीं पर डाल सकते हैं इसके बाद आपको उसे मिक्सर को अच्छे से चलना है और उन सभी मसले को चिकन में अच्छी तरह से मिला लेना है।

Chili Chicken Recipe in Hindi

इसके बाद आपको अपनी गैस को जलाना है और उसे पर एक कढाई रखकर उसमें थोड़ा सा तेल डालना है आप इतना तेल डाल सकते हैं जिससे कि आपका चिकन अच्छी तरह से फ्राई हो सके।

Chili Chicken Recipe in Hindi

जब आपका तेल अच्छे से गर्म हो जाए तो आपको उसमें अपने चिकन को डालना है और उन चिकन को अच्छी तरह से पकाने देना है।

Chili Chicken Recipe in Hindi

जब आपके चिकन अच्छे से पक जाए तो उनको देखना है कि वह अच्छे से पक गई है या फिर नहीं। चिकन को अच्छे से पक जाने के बाद उनको बाहर निकलना है।

Chili Chicken Recipe in Hindi

आपको एक प्लेट में पेपर रखना है उसमें अपने चिकन को उतारना है ताकि वह पेपर आपके चिकन का सारा तेल को अपने में समा ले।

Chili Chicken Recipe in Hindi

इसके बाद आपको अपने अपनी गैस पर एक पेन को रखना है और उसकी अच्छी तरह से गर्म होने देना है गर्म होने के बाद आपको उसमें तेल डालना है आपको केवल इतना ही तेल डालना है जितना आप अपनी सब्जी बनाने के लिए यूज करते हैं।

Chili Chicken Recipe in Hindi

तेल गर्म हो जाने के बाद उसमें आपको लहसुन और अदरक के छोटे-छोटे पीसेस काटकर डालने हैं और उन्हें जब तक पकाना है कि जब तक कि वह थोड़े से भून न जाए।

Chili Chicken Recipe in Hindi

इसके बाद आपको इसमें हरी मिर्च शिमला मिर्च और प्याज को डालना है और उन्हें अच्छे से चलना है। आपको इन्हें ज्यादा नहीं पकाना है केवल थोड़ी देर तक ही इन्ही चलना है।

Chili Chicken Recipe in Hindi

इसके बाद आपको उसने सिर्फ एक चम्मच सिरका चिल्ली चटनी चिली सॉस रेड सॉस आदि को डाल देना है।

Chili Chicken Recipe in Hindi

इसके बाद आपको अपनी चिल्ली चिकन को अच्छे से पकाना है जब तक कि वह थोड़ी ब्राउन ना हो जाए।

Chili Chicken Recipe in Hindi

आपको एक कटोरी में थोड़ा सा कॉर्न फ्लोर भी रखना है और उसमें थोड़ा सा पानी गिर कर उसको अच्छी तरह से चला लेना है एक कटोरी में उसको अच्छे से चलने के बाद उसको अपने चिल्ली चिकन की ग्रेवी में डाल देना है।

फ्लोर को डालने के बाद आपको उसको अच्छे से चलना है और थोड़ा सा पका लेना है।

Chili Chicken Recipe in Hindi

इसके बाद आपको अपनी ग्रेवी में अपने बने हुए चिकन को डालना है और उसको अच्छे से मिक्स करना है जब तक कि वह पूरी तरह से आपस में मिक्स ना हो जाए।

Chili Chicken Recipe in Hindi

उसके बाद आपको अपने चिकन को थोड़ा सा चलना है जब तक कि वह सॉफ्ट ना हो जाए अगर आपको सॉफ्ट चिकन खाने पसंद नहीं है तो आप इसे तभी उतार सकते हैं।

Chili Chicken Recipe in Hindi

इसके बाद आपको अपनी गैस को बंद कर देना है और अपनी चिल्ली चिकन को उतार देना उसके बाद आप अपने चीनी चिकन पर थोड़े हरे प्याज और हरा धनिया डाल सकते हैं अब आपकी चिल्ली चिकन बिल्कुल बनकर तैयार है आप इसे अपने मेहमानों को भी दे सकते हैं अगर आपके मेहमान इसे खाते हैं तो वह आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे क्योंकि यह खाने में बहुत स्वाद है।

Chili Chicken Recipe in Hindi

Chili Chicken Recipe in Hindi- हमने आपको चिली चिकन बनाने की विधि स्टेप BY स्टेप बता सी है जिसे आप आसानी से बना सकते है अगर आपको किसी और चीज की रेसिपी चाहिए तो आप हमे कमेंट कर सकते है। हम आपके लिए उस रेसेपी पर एक पोस्ट लेकर अवश्य आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *