मुंबई की बारिश ने बिग बॉस 19 का प्लान बिगाड़ा! मीडिया इवेंट आखिरी पल में कैंसिल

big boss 19

मुंबई में लगातार हो रही बारिश ने न सिर्फ आम लोगों की जिंदगी पर ब्रेक लगा दिया है, बल्कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी इससे बुरी तरह प्रभावित हो गई है। इसी वजह से बिग बॉस 19 के मेगा मीडिया इवेंट को आखिरी वक्त पर रद्द करना पड़ा।

मीडिया के लिए खुलना था बिग बॉस हाउस

दरअसल, मंगलवार को जियो हॉटस्टार की टीम ने बिग बॉस हाउस का टूर मीडिया को दिखाने का प्लान बनाया था। लेकिन सुबह से ही मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश और पानी भर जाने के कारण टीम को यह इवेंट कैंसिल करना पड़ा।

टीम का आधिकारिक बयान

जियो हॉटस्टार की टीम ने कहा—
“मुंबई में भारी बारिश और जगह-जगह पानी भर जाने की वजह से बिग बॉस हाउस टूर और इससे जुड़ी सभी एक्टिविटीज फिलहाल रोक दी गई हैं। हमें आपको हुई असुविधा का खेद है। मौसम की स्थिति के अनुसार हम आगे की नई तारीख की जानकारी देंगे।”

दिल्ली-मुंबई से आए पत्रकारों को लौटाया गया

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली से आए पत्रकारों को समय रहते रोक दिया गया ताकि सफर में दिक्कत न हो। वहीं जो मीडिया पर्सन्स मुंबई पहुंच चुके थे, उन्हें भी वापस भेजा गया क्योंकि शहर में कई फ्लाइट्स लेट या कैंसिल हो गई थीं। अब टीम नए दिन और समय पर काम कर रही है, ताकि दर्शकों को जल्द बिग बॉस हाउस की झलक दिखाई जा सके।

बारिश में भी चल रही शूटिंग

बिग बॉस 19 के मीडिया इवेंट को भले ही रोका गया हो, लेकिन बाकी फिल्म और टीवी शोज की शूटिंग जारी है। खबर है कि फिल्मसिटी के कई हिस्सों में पानी भर गया है, फिर भी कलाकार और टेक्नीशियन पानी में चलकर सेट तक पहुंच रहे हैं।

कब ऑन-एयर होगा बिग बॉस 19?

फैंस के लिए बड़ी खबर यह है कि बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त को होने वाला है। इस बार शो में राजनीति का तड़का और ज्यादा देखने को मिलेगा। सलमान खान ने भी पॉलिटिकल सेटअप में अपना इंट्रोडक्शन शूट कर लिया है।
हालांकि, नए घर की झलक देखने के लिए अब दर्शकों को बारिश थमने तक थोड़ा और इंतजार करना होगा।

Picture of Vineeta

Vineeta

Vineeta Patrika Time की एक प्रमुख लेखिका हैं, जो राजनीति, मनोरंजन, टेक्नोलॉजी, और जीवनशैली सहित हर श्रेणी में गहराई से लिखने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखन शैली सरल, तथ्यपूर्ण और पाठकों से जुड़ने वाली होती है। वे हमेशा सटीक और भरोसेमंद जानकारी देने में विश्वास रखती हैं।